प्रतीक यादव और अपर्णा ने CM आदित्यनाथ से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

लखनऊ। इसे सत्ता परिवर्तन के बाद पैदा हुए हालात का तकाजा कहें, या फिर मजबूरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात करने के लिये आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा और बसपा के वरिष्ठ नेता रामवीर उपाध्याय वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे। लखनऊ छावनी सीट से हाल में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार चुकी अपर्णा मुख्यमंत्री से मिलने के लिये गुलदस्ता लेकर वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचीं और वहां करीब 20 मिनट तक रुकीं। उनके साथ उनके पति और मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव भी थे।

 

हालांकि अपर्णा की यह मुलाकात ‘शिष्टाचार भेंट’ बतायी जा रही है लेकिन इसे इसलिये महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अपर्णा ने इससे पहले लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की थी।

 

योगी से एक और अप्रत्याशित आगंतुक ने मुलाकात की। वह बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रह चुके रामवीर उपाध्याय थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात करके मीडिया से बचने की कोशिश कर रहे उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा कि वह हाल में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने बेटे पर हुए हमले के सिलसिले में योगी से मुलाकात करने गये थे। योगी ने अभी मुख्यमंत्री आवास में ‘गृह प्रवेश’ नहीं किया है, लिहाजा फिलहाल वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी