प्रशांत किशोर का नीतीश पर करारा वार, हम सशक्त नेता चाहते हैं, पिछलग्गू नहीं

By अभिनय आकाश | Feb 18, 2020

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश को सम्मान देते हुए पिछल्गू भी करार दे दिया। चुनावी विशेषज्ञ से राजनेता बने पीके ने कहा कि नीतीश जी से मेरा संबंध विशुद्ध राजनीतिक नहीं रहा है। उन्होंने मुझे अपने बेटे की तरह रखा और मैं उन्हें पितातुल्य मानता हूं। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश से मेरा वैचारिक मतभेद है, लेकिन उनके फैसले पर सवाल नहीं उठाऊंगा। पीके ने कहा कि नीतीश गोडसे की विचारधारा के साथ हैं और गठबंधन में नीतीश के स्थान पर मतभेद है। गांधी और गोडसे की विचारधारा साथ नहीं चल सकती। प्रशांत ने कहा कि हम सशक्त नेता चाहते हैं, पिछलग्गू नहीं।