प्रशांत किशोर ने किया Kunal Kamra का समर्थन, कहा- उनका इरादा गलत नहीं, वो देश प्रेमी

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Mar 31, 2025

प्रशांत किशोर ने किया Kunal Kamra का समर्थन, कहा- उनका इरादा गलत नहीं, वो देश प्रेमी

इन दिनों कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा किए गए बयान काफी चर्चा मे बने हुए है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी उनके समर्थन में उतर आए है। कुणाल कामरा द्वारा पैरोडी के जरिए दिए गए बयानों को लेकर अब प्रशांत किशोर ने भी अपनी बात रखी है।

 

जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संबंध में बनाए गए विवादित वीडियो के बाद कुणाल कामरा चर्चा में आए थे। इसी बीच प्रशांत किशोर ने कहा है कि कुणाल मेरे मित्र है। वो देश प्रेमी है। उन्होंने गलत शब्द का चयन किया हो ये हो सकता है मगर उनकी मंशा गलत नहीं थी।

 

अमित शाह के दौरे पर भी आया बयान

इसी बीच अमित शाह बिहार के दौरे पर भी रहने वाले है। इस दोरे को लेकर प्रशांत किशोर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह को बिहार चुनाव होने तक सिर्फ बिहार की याद आती रहेगी। इन्हें बताना चाहिए कि बिहार के विकास के उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार क्या काम कर रही है। 

 

जानें कुणाल कामरा का विवाद

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं और जांच का सामना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा कर रहे है। कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने फिल्म के गाने पर पैरोडी गीत बनाया था। इसके जरिए उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना की थी। 

प्रमुख खबरें

लालू जी की इच्छा कांग्रेस ने तो पूरी नहीं की, मोदीजी ने कर दी, अमित शाह ने लोकसभा में ऐसा क्यों कहा

Sansad Diary: लोकसभा में Waqf Bill पर चर्चा, संसद में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल 2025 पास

महाराष्ट्र सदन घोटाले में छगन भुजबल को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती, HC ने 28 अप्रैल तक स्थगित की सुनवाई

भारतीय नौसेना का बड़ा एक्शन, INS तरकश ने 2500 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त