Prashant Kishor का संगठन 2025 बिहार विधानसभा चुनावों में 75 ईबीसी उम्मीदवारों का समर्थन करेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2024

राजनीतिक रणनीतिकार से कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनके संगठन ‘जन सुराज’ के समर्थन से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी के कम से कम 75 लोगों को मैदान में उतारा जाएगा।

किशोर ने अगले सप्ताह समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती से पहले यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। उन्होंने ‘जन सुराज’ को राजनीतिक पार्टी में बदलने की घोषणा नहीं की लेकिन कहा, ‘‘आप बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार 2025 में ईबीसी श्रेणी के कम से कम 75 लोगों को एक ही मंच से चुनाव लड़ते हुए देखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि ‘जन सुराज’ उन्हें चुनाव लड़ने के लिए तैयार करेगा।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा