By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2024
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को अहमदाबाद में कहा कि बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के दिवंगत प्रमुख स्वामी महाराज ने लाखों लोगों को प्रेरित किया और उन्हें परेशानियों का सामना करने व समाज के लाभ के लिए काम करने का साहस दिया।
शाह ने यह बात नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित बीएपीएस संप्रदाय के कार्यकर्ता सम्मेलन में कही, जहां हजारों स्वयंसेवक उपस्थित थे। उन्होंने कहा, प्रमुख स्वामी महाराज ने लाखों लोगों के जीवन में आस्था का मंत्र जगाया, उन्हें कठिनाइयों से जूझने का साहस दिया और समाज के लिए कार्य करने के उद्देश्य से सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
प्रमुख स्वामी महाराज ने देश-विदेश में 1200 से अधिक मंदिरों का निर्माण कराया, जहां से लोग आज ज्ञान प्रदान कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज का सबसे बड़ा योगदान संस्कृति पर जोर देना था।
शाह ने कहा, लाखों स्वयंसेवकों को एक लक्ष्य के लिए प्रेरित करना आसान नहीं है। उन्होंने अपने कथनों से नहीं कार्यों से लाखों स्वयंसेवकों को एक ही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।