पहलाज निहलानी एक खास नजरिये से काम कर रहे हैं: प्रकाश झा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2017

नयी दिल्ली। निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा का कहना है कि वह पहलाज निहलानी के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनका मानना है कि सेंसर बोर्ड के प्रमुख एक गहरे तक जड़ें जमाए बैठी विचारधारा के अनुयायी की तरह काम कर रहे हैं। 65 वर्षीय फिल्म निर्माता ने कहा कि सेंसर बोर्ड फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) फिल्मों में चीजों को सेंसर करने वाला नहीं है बल्कि वह प्रमाण पत्र देता है। झा ने कहा, ‘‘मैं पहलाज निहलानी के खिलाफ नहीं हूं। वह एक खास नजरिए से काम कर रहे हैं। काफी समय से मैं सेंसर बोर्ड को हटाने की मांग कर रहा हूं, इसकी जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ फिल्मों का प्रमाण पत्र देना चाहिए।’’ 

प्रकाश झा राजधानी में अपनी आने वाली फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुरका’ का प्रचार करने आये थे। बोर्ड के साथ झा के खट्टे-मीठे रिश्ते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड फिल्म निर्माताओं की रचनात्मक स्वतंत्रता को कम करता है। ‘लिपस्टिक अंडर माई बुरका’ फिल्म में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, आहाना कुमरा, पलबिता बोरथकुर, सुशांत सिंह और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब