बीजेपी नेताओं के निधन पर बोली प्रज्ञा ठाकुर, विपक्ष कर रहा है मारक शक्ति का प्रयोग

By अभिनय आकाश | Aug 26, 2019

अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने बयान से चर्चाओं में आ गई हैं। भोपाल में अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में भाजपा सांसद ने आशंका जताते हुए कहा कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का उपयोग कर रहा। भोपाल में बीजेपी ऑफिस में उन्होंने सारे नेताओं की मौजूदगी में एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं जब चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराजजी आए थे। उन्होंने कहा था ये बहुत बुरा समय चल रहा है।

विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओं के लिए कर रहा है। हमारी पार्टी के नेता यूं एक के बाद एक जा रहे हैं तो मुझे उन महाराज जी की बात याद आ रही है। भले आप विश्वास करें या ना करें पर यही सत्य है और ये हो रहा है।

 इसे भी पढ़ें: इन्द्रेश कुमार ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- हेमंत करकरे का किया दुरुपयोग

गौरतलब है कि एक ही महीने के अंदर बीजेपी ने अपने तीन बड़े नेताओं को खो दिया। 6 अगस्त की शाम पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से बीजेपी अभी उबर भी नहीं आई थी कि 66 वर्षीय जेटली का शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया था। जबकि इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का भी निधन हो गया है। 

प्रमुख खबरें

वाराणसी कॉन्सर्ट में भड़कीं सिंगर Monali Thakur, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज

Sports Recap 2024: इस साल भारत ने खेल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां, देशवासियों को दी बड़ी खुशी

RSS की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने के मिशन में जुटे हैं भागवत, मंदिर समर्थकों और करोड़ों हिंदुओं को कैसे समझा पाएंगे संघ प्रमुख?

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह