By अभिनय आकाश | Aug 26, 2019
अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने बयान से चर्चाओं में आ गई हैं। भोपाल में अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में भाजपा सांसद ने आशंका जताते हुए कहा कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का उपयोग कर रहा। भोपाल में बीजेपी ऑफिस में उन्होंने सारे नेताओं की मौजूदगी में एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं जब चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराजजी आए थे। उन्होंने कहा था ये बहुत बुरा समय चल रहा है।
विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओं के लिए कर रहा है। हमारी पार्टी के नेता यूं एक के बाद एक जा रहे हैं तो मुझे उन महाराज जी की बात याद आ रही है। भले आप विश्वास करें या ना करें पर यही सत्य है और ये हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: इन्द्रेश कुमार ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- हेमंत करकरे का किया दुरुपयोग
गौरतलब है कि एक ही महीने के अंदर बीजेपी ने अपने तीन बड़े नेताओं को खो दिया। 6 अगस्त की शाम पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से बीजेपी अभी उबर भी नहीं आई थी कि 66 वर्षीय जेटली का शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया था। जबकि इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का भी निधन हो गया है।