By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019
नयी दिल्ली। भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ‘आतंकवादी’ कहने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ठाकुर की शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष सदन की विशेषाधिकार समिति को भेज सकते हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह संकेत दिया। सूत्रों ने कहा कि किसी सांसद को अदालत में दोषी साबित नहीं होने पर भी आतंकवादी करार देना ‘गंभीर’ मामला है और इस पर समिति में विचार-विमर्श की जरूरत है। पिछले सप्ताह लोकसभा में प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बयान के बाद विवाद शुरू हो गया था और अगले दिन कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रज्ञा को ‘आतंकवादी’ कहा था।इसके बाद प्रज्ञा ने राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था।
इसे भी पढ़ें: राहुल बजाज ने कहा- पहले हम खुलकर आलोचना कर सकते थे, फिर शाह ने दिया ये जवाब
भोपाल से भाजपा सदस्य प्रज्ञा ने अपने बयान पर लोकसभा में माफी मांगी थी और यह भी कहा था कि उनके खिलाफ अदालत में कोई अपराध साबित नहीं हुआ है उसके बाद भी कांग्रेस नेता ने उन्हें आतंकवादी कहकर एक सांसद के नाते उनके विशेषाधिकारों का हनन किया है।प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं। उन्हें कुछ धाराओं के तहत बरी कर दिया गया है लेकिन कुछ अन्य आरोपों में उन पर मुकदमा चल रहा है।अगर लोकसभा अध्यक्ष मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजते हैं तो गांधी को उनका पक्ष रखने के लिए बुलाया जा सकता है जिसके बाद समिति निर्णय लेगी।