Norway Chess : विश्व चैंपियन लिरेन से हारे प्रज्ञानानंदा, वैशाली ने हंपी को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2024

स्टावेंगर। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा को यहां नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में सामान्य टाइम कंट्रोल में विश्व चैंपियन डिंग लिरेन के खिलाफ ड्रॉ के बाद आर्मागेडोन (सडन डेथ) टाई ब्रेकर बाजी में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में एक बार फिर सभी तीन क्लासिकल बाजियां ड्रॉ रहीं। मैग्नस कार्लसन, अलीरेजा फिरोजा और लिरेन ने इसके बाद सफेद मोहरों से आर्मागेडोन बाजी खेलते हुए जीत दर्ज की और 1.5 अंक जुटाए। 


कार्लसन और हिकारू नाकामूरा तथा अलीरेजा और फाबियानो करूआना की क्लासिकल बाजी बराबरी पर छूटी। महिला वर्ग में आर वैशाली ने साथी भारतीय कोनेरू हंपी को हराकर टूर्नामेंट में पहली क्लासिकल बाजी जीती। वैशाली ने भारत की नंबर एक महिला खिलाड़ी हंपी को पहली बार हराया। इस जीत से वैशाली लाइव रेटिंग में भारत की दूसरे नंबर की महिला खिलाड़ी बन गईं। लेइ टिंगजी और पिया क्रेमलिंग तथा जू वेनजुन और अन्ना मुजिचुक के बीच दो अन्य बाजियां ड्रॉ रहीं। चीन की वेनजुन और टिंगजी ने आर्मागेडोन बाजी में जीत दर्ज करते हुए डेढ़ अंक जुटाए।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत