By एकता | May 31, 2022
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को मानसा जिले में उनके पैतृक गांव में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की मौजूदगी में दो जून को भाजपा में शामिल होंगे।
सिद्धू मूसेवाला का उनके पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार, विदाई देने गांव में उमड़ा जनसैलाब
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को मानसा जिले में उनके पैतृक गांव में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गायक की पार्थिव देह को मंगलवार सुबह मानसा सरकारी अस्पताल से कड़ी सुरक्षा के बीच मूसा गांव में स्थित उनके घर लाया गया। मानसा अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम किया गया था। मूसेवाला के घर में उनकी पार्थिव देह के पास बैठे उनके माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मूसेवाला की मां को उनके पिता को ढाढस बंधाते हुए देखा गया। अपने पसंदीदा गायक की अंतिम झलक पाने के लिए पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ समेत अनेक जगहों से बड़ी संख्या में लोग आये थे।
हार्दिक पटेल इस तारीख को थामेंगे कमल, गांधीनगर के कार्यलय में होगा मेगा इवेंट
कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की मौजूदगी में दो जून को भाजपा में शामिल होंगे। राज्य में पार्टी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। हार्दिक पटेल ऐसे समय में पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जब इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गौरतलब है कि भाजपा पिछले दो दशक से अधिक समय से राज्य में सत्ता में है। भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता यागनेश दवे ने कहा, ‘‘हार्दिक पटेल के दो जून को प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने की खबर पुख्ता है।’’
ED ने फारूक अब्दुल्ला से साढ़े तीन घंटे तक की पूछताछ, JKCA से जुड़ा है मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से धन शोधन के एक मामले में मंगलवार को तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ की। यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित आर्थिक अनियमितता से जुड़ा है। श्रीनगर से लोकसभा सांसद अब्दुल्ला सुबह 11 बजे राजबाग स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। अंदर जाने से पहले, पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात की और इस पूछताछ को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार को प्रशासन का जरूरी हिस्सा मान लिया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के मौके पर शिमला के रिज मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘2014 से पहले की तुलना में अब देश की सीमाएं अधिक सुरक्षित हैं।’’ प्रधानमंत्री ने जनसभा से पहले शिमला में रोड शो भी किया। रैली से पहले प्रधानमंत्री ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की और किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये जारी किए।
भारत में इस मानसून अधिक बारिश होने की संभावना: आईएमडी
देश में मानसून के इस मौसम में पहले लगाए गए अनुमान से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी जिससे भरपूर कृषि उत्पादन और मुद्रास्फीति पर लगाम लगने की उम्मीद जगी है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मानसून के इस मौसम में औसत बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत के 103 फीसद रहने की संभावना है।’’
राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए
राज्यसभा चुनावों में राजस्थान से चार सीटों के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिये। साथ ही, हरियाणा से निर्दलीय राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा ने भी भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित पार्टी के अन्य विधायक भी मौजूद थे। भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने अपना नामांकन दाखिल किया। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस दौरान उनके साथ थे। वहीं, सुभाष चंद्रा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के समय उनके साथ भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तथा अन्य नेता भी थे। इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनाव में चौथी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने के लिये भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त के जरिये माहौल बिगाड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की तीनों सीटों पर जीत होगी।
चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में धामी के भाग्य का होगा फैसला
उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान कराया गया। चंपावत में किस्मत आजमा रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से है। मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों में देखी गईं। उत्तराखंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा से हार गए थे। चंपावत उपचुनाव के नतीजे तीन जून को घोषित किए जाएंगे।
इजराइल ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया
इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मंगलवार को मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए। यह पहला मौका है जब इस्राइल ने किसी अरब देश के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया है। इससे पहले यूएई वर्ष 2020 में अमेरिकी के समर्थन से इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य करने के लिए सहमत हुआ था। तब से, दोनों देशों ने विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया है।
आईएसएसएफ विश्व कप : भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम में स्वर्ण जीता
भारत ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे ISSF विश्व कप में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में अपना खाता स्वर्ण पदक के साथ खोला जो इलावेनिल वालारिवान, रमिता और श्रेया अग्रवाल ने जीता। भारतीय तिकड़ी ने डेनमार्क की अन्ना नीलसन, एम्मा कोच और रिक्के माएंग इबसेन को 17-5 से हराया। पोलैंड को कांस्य पदक मिला। पुरूषों की एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत के रूद्राक्ष पाटिल, पार्थ माखीजा और धनुष श्रीकांत कांस्य पदक के मुकाबले में क्रोएशिया से 10-16 से हार गए। भारतीय राइफल टीम पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि सर्बिया शीर्ष पर है।
तीन दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 359 अंक टूटा
शेयर बाजारों में तीन दिनों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 359.33 अंक टूटकर बंद हुआ। एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के बीच यह गिरावट आई। कारोबारियों के अनुसार जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 359.33 अंक यानी 0.64 प्रतिशत गिरकर 55,566.41 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.85 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,584.55 अंक पर बंद हुआ।