Evening News Brief: गोवा कांग्रेस में बड़ी उठापटक, पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

By एकता | Jul 11, 2022

गोवा में विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस के जिन पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, वे सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा की कार्रवाई में शामिल हुए और कहा कि विपक्षी दल में कोई समस्या नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय क्षेत्र में "बढ़ती चीनी घुसपैठ" और उस संबंध में प्रधानमंत्री की "चुप्पी देश के लिए "बहुत हानिकारक" है।


गोवा कांग्रेस में घामासान, नेता प्रतिपक्ष से हटाए गए लोबो, डैमेज कंट्रोल के लिए सोनिया गांधी ने भेजा अपना 'दूत'


गोवा में विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस के जिन पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, वे सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा की कार्रवाई में शामिल हुए और कहा कि विपक्षी दल में कोई समस्या नहीं है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के एक शीर्ष नेता ने कहा था कि राज्य में कांग्रेस के 11 विधायकों में से पांच से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके बाद कांग्रेस ने आज गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर के समक्ष याचिकाएं दायर कर अपने विधायकों माइकल लोबो और दिगंबर कामत को अयोग्य ठहराने की मांग की। कांग्रेस ने दोनों विधायकों पर पार्टी में फूट के लिए सत्तारुढ़ दल भाजपा के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया है। वहीं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसे कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताते हुए भाजपा पर लगाये गये आरोपों को खारिज कर दिया है।


 

राहुल गांधी का एक और हमला, बोले- चीन पर मोदी की चुप्पी खतरनाक, देश की सुरक्षा से PM कर रहे खिलवाड़


कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय क्षेत्र में "बढ़ती चीनी घुसपैठ" और उस संबंध में प्रधानमंत्री की "चुप्पी देश के लिए "बहुत हानिकारक" है। राहुल ने ट्वीट कर ‘प्रधानमंत्री के पांच सच’ को साझा किया और आरोप लगाया कि वह ‘‘चीन से डरते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के कुछ सचः 1. चीन से डरते हैं, 2. जनता से सच छिपाते हैं, 3. सिर्फ़ अपनी छवि बचाते हैं, 4. सेना का मनोबल गिराते हैं, 5. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं।’’


 

1993 मुंबई बम धमाके: न्यायालय ने कहा, सजा पूरी होने पर सलेम को छोड़ने के लिए केंद्र बाध्य


उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि केंद्र पुर्तगाल के समक्ष जताई गई अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने और 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में गैंगस्टर अबू सलेम की 25 साल की सजा पूरी होने पर उसे रिहा करने के लिए बाध्य है। सलेम ने कहा था कि 2002 में उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत द्वारा पुर्तगाल को दिए गए एक आश्वासन के अनुसार उसकी सजा 25 साल से अधिक नहीं हो सकती है। उसने कहा था कि यह आश्वासन पुर्तगाल को तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी द्वारा दिया गया था। न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत शक्ति के प्रयोग और सजा पूरी होने को लेकर राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के तहत भारत के राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए बाध्य है।


 

JEE Main Result 2022: NTA ने जारी किया जेईई मेन परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं। एनटीए के अनुसार, जेईई-मेन 2022 के प्रथम संस्करण में सबसे अधिक शीर्ष स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों में तेलंगाना से चार और आंध्र प्रदेश के तीन छात्र शामिल हैं। तेलंगाना से शीर्ष स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में जस्ती यश्वनाथ वीवीएस, रूपेश बियानी, अनिकेत चट्टोपाध्याय और धीरज कुररुकुंदा हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश से शीर्ष स्कोर हासिल करने वालों में कोयायाना सुहास, पी रवि किशोर और पोलीशेट्टी कार्तिकेय हैं।


 

जयललिता की पार्टी के सर्वेसर्वा होंगे पलानीस्वामी, पन्नीरसेल्वम पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित


तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के दो विरोधी नेताओं इडापड्डी के पलानीस्वामी और ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थकों द्वारा पार्टी के कार्यालय के अंदर और बाहर हिंसा तथा तोड़ फोड़ किए जाने के बाद अधिकारियों ने सोमवार को पार्टी के मुख्यालय को सील कर दिया। हम आपको बता दें कि पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और उन्होंने कहा कि वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, कानूनी कार्रवाई करेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच न्याय मांगने जांगे। इसके साथ ही वह पार्टी कार्यालय से निकल गए। राजस्व अधिकारियों ने अन्नाद्रमुक मुख्यालय ‘एम जी आर मालिगई’ को सील कर दिया। उधर, पलानीस्वामी ने पन्नीरसेल्वम को सत्तारुढ़ दल द्रमुक की ‘कठपुतली’ बताया और उन्हें हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहाराया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पन्नीरसेल्वम ने पार्टी के कार्यालय से और पार्टी की दिवंगत प्रमुख जे जयललिता के कार्यालय कक्ष से सभी कागजात निकाल लिए हैं। उल्लेखनीय है कि अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक में सोमवार को बागी नेता ओ पन्नीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और कोषाध्यक्ष के पद से निष्कासित कर दिया गया।


 

अवमानना मामले में विजय माल्या को चार महीने की सजा, 2 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा


उच्चतम न्यायालय ने 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले के आरोपी एवं भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को अदालत की अवमानना के मामले में सोमवार को चार महीने की सजा सुनाई। न्यायमूर्ति यू. यू. ललित की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने मामले में माल्या पर 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने इस मामले में सजा की अवधि तय करने संबंधी अपना फैसला 10 मार्च को सुरक्षित रख लिया था और टिप्पणी की थी कि माल्या के खिलाफ सुनवाई में अब कोई प्रगति नहीं हो सकती।


 

मुश्किल में फंसे आदित्य ठाकरे ! NCPCR ने मुंबई पुलिस को भेजा नोटिस, FIR दर्ज करने की मांग


बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली शीर्ष संस्था राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ‘आरे वन बचाओ’ अभियान में कथित तौर पर बच्चों का इस्तेमाल करने के लिए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुंबई पुलिस को एक नोटिस भेजा है। नोटिस के अनुसार, उसे एक शिकायत मिली है जिसमें कहा गया है कि मुंबई जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने शिव सेना के युवा प्रकोष्ठ युवा सेना में, ‘आरे बचाओ’ प्रदर्शनों में और राजनीतिक अभियानों में नाबालिगों का इस्तेमाल किया है। उसने ट्विटर का एक लिंक भी साझा किया जिसमें प्रदर्शन के दौरान बच्चे हाथ में तख्तियां लिए खड़े हैं।


 

जापान के फुमियो किशिदा को मिला जनादेश, अमेरिका के विदेश मंत्री से की मुलाकात


सप्ताहांत के दौरान हुए चुनावों में मिले नए जनादेश से उत्साहित जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने सोमवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की, जिन्होंने प्रभावशाली दिवंगत नेता शिंजो आबे की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और एक मजबूत द्विपक्षीय गठबंधन का आश्वासन दिया। किशिदा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और उसकी सहयोगी कोमैतो को 248 सदस्यीय सदन में 146 सीटों पर जीत हासिल हुई जो बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक हैं। इस जीत से स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा वर्ष 2025 तक पद पर बने रहेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा तथा दीर्घकालिक नीतियों पर काम जारी रखेंगे।


 

Shooting World Cup: अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक


युवा भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता ने सोमवार को तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेंस्की को पछाड़कर पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में देश के पदक का खाता खोला। स्वर्ण पदक के मुकाबले में अर्जुन ने अमेरिका के कोजेंस्की को आसानी से 17-9 से हराया। यह अर्जुन का सीनियर टीम के साथ पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने अजरबेजान के गबाला में 2016 जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था।


 

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 87 अंक टूटा, आईटी कंपनियों में रही गिरावट

शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर सोमवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में भारी बिकवाली के बीच बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,395.23 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.60 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16,216 अंक पर बंद हुआ।


प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेस्टर्न वियर के साथ झूमके को कुछ इस तरह करें स्टाइल

Health Tips: होम वर्कआउट के दौरान नहीं होगी इंजरी, बस इन टिप्स का रखें ध्यान

Ice Cube Tray को इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: लाला लाजपत राय पर हुई लाठीचार्ज से हिल गया था पूरा देश, जानिए महान क्रांतिकारी से जुड़ी खास बातें