Evening News Brief: राहुल का हल्ला बोल, नीतीश का मिशन दिल्ली, नहीं रहे टाटा संस के पूर्व चेयरमैन

By अभिनय आकाश | Sep 04, 2022

महंगाई के खिलाफ रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश की हालत आपको दिख रही है, जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से देश में नफरत बढ़ रही है। आरएसएस और बीजेपी देश में नफरत फैलाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि काले कानून भी दो उद्योगपतियों के फायदे के लिए था। छोटे व्यापारियों और किसानों की कमर तोड़ी गई। पेट्रोल, गैस, दूध, तेल के दाम आसमान पर हैं। 

कांग्रेस की रैली पर बीजेपी का हल्ला बोल

बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी और सोनिया गांधी को निशाने पर लिया। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस की रैली को परिवार बचाओ रैली करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दर्जनों नेता बेल पर बाहर हैं। राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में आरोपी हैं। सोनिया और राहुल दोनों जमानत पर बाहर हैं। बीजेपी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती रहेगी।

इसे भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया, 63 देशी कट्टा बरामद

गुलाम नबी आजादी ने अपनी पार्टी का एजेंडा पेश किया

गुलाम नबी आजादी ने कांग्रेस छोड़ने के बाद रविवार को अपनी पहली रैली में अपनी पार्टी के एजेंडे पर रोशनी डाली जिसमें जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराना, राज्य के नागरिकों के भूमि और रोजगार के अधिकारों की सुरक्षा तथा कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास शामिल हैं। वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर की जनता और नेताओं से परामर्श करने के बाद अपनी नयी पार्टी का नाम घोषित करेंगे।

सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत

सड़क दुर्घटना में बिजनेस टाइकून साइरस मिस्त्री की मौत हो गई। दुर्घटना कथित तौर पर मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूर्य नदी चरोटी पुल पर हुई। मिस्त्री अपनी मर्सिडीज कार से गुजरात से मुंबई लौट रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के डिवाइडर से टकराने के बाद हुआ यह घातक हादसा हुआ। पालघर पुलिस अधिकारी के अनुसार कार में 4 लोग मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: CM मान का टोल बंद वाला ऐलान था सियासी ड्रामा? AAP के पूर्व सांसद ने लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप

नीतीश का मिशन दिल्ली

बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के जरिये पार्टी ने साफ संकेत दिए हैं कि नीतीश कुमार पटना से दिल्ली की यात्रा पर निकलेंगे। जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार का मिशन दिल्ली अगले हफ्ते से शुरू होगा। वह 5 सितंबर को दिल्ली आ रहे हैं। नीतीश कुमार की 6 सितंबर को राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है। इसके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार से भी नीतीश की मुलाकात होगी।

राजद नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बिहार के सासाराम जिले में रविवार को आरजेडी नेता विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक आरजेडी नेता लालू यादव और तेजस्वी के करीबी थे। करगहर के प्रमुख भी रह चुके थे। मौजूदा समय में पैक्स (प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी) अध्यक्ष थे। करगहर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी।

शेख हसीना ने कहा- भारत और चीन के बीच में नहीं पड़ना

बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने रोहिंग्या प्रवासियों के बारे में बात की। शेख हसीना ने रोहिंग्या प्रवासियों को देश पर "बड़ा बोझ" बताया हैं। इसके साथ ही शेख हसीना ने कहा है कि हमें भारत और चीन के बीच में नहीं पड़ना है। हमें सिर्फ अपने देश का विकास चाहिए। 

अगले सप्ताह दिल्ली में होगी अमेरिका भारत टू प्लस टू अंतरसत्रीय बैठक

अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों का एक समूह अमेरिका-भारत टू प्लस टू अंतरसत्रीय बैठक और समुद्री सुरक्षा वार्ता में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह भारत आएगा। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यह कार्यक्रम पांच से आठ सितंबर तक चलेगा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू करेंगे।

मुशफिकुर रहीम ने टी20 से संन्यास लिया

बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने क्रिकेट के लंबे प्रारूपों पर ध्यान देने के लिए रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की। बांग्लादेश के 35 वर्षीय पूर्व कप्तान हालांकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं। मुशफिकुर ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा करता हूं।’’

भारत पाक की टक्कर-2

एशिया कप 2022 में सुपर-4 के मुकाबलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच आज (4 सितंबर)  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाकिस्तान टीम की बागडोर होगी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चौथे नंबर पर उतरकर रविंद्र जडेजा ने आक्रामक पारी खेल जीत की नींव रखी थी। लेकिन चोट की वजह से वो टूर्नामेंट से  बाहर हो गए हैं।


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा