By आकांक्षा तिवारी | Jul 18, 2019
साउथ और बाहुबली स्टार प्रभास फ़िल्म 'साहो' से बॉलीवुड की दुनिया में अपना डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसमें एक्शन और भव्यता ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रभास के साथ-साथ फ़िल्म में श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में दिखाई देंगी। बाहुबली में प्रभास की दमदार एक्टिंग देखने के बाद 'साहो' को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं, फिलहाल फ़िल्म के सभी को 15 अगस्त तक इंतज़ार करना होगा।
इसे भी पढ़ें: लगातार कई हिट फिल्में देने वाले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना
पर उससे पहले फ़िल्म को लेकर बहुत सारी रोचक चीज़ें सामने आ आई हैं, जिसे जानना बेहद ज़रूरी है। दरअसल, 'साहो' एक्शन से भरपूर फ़िल्म है और इसकी आधे से ज़्यादा शूटिंग आबू धाबी में हुई है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इसके एक 8 मिनट के एक्शन सीन को शूट करने के लिए 70 करोड़ रुपये ख़र्च किये गये हैं। वहीं पूरी फ़िल्म बनाने में 350 करोड़ रुपये ख़र्च किये गये हैं।
कहा जा रहा है कि सिनेमैटोग्राफ़ी को देखते हुए विजुअल्स पर ख़ास ध्यान दिया गया है। वैसे, फ़िल्म साहो मेकर्स ने जितना पैसा सिर्फ़ एक पर ख़र्च किया है, उतने पैसे में हिंदुस्तान में फ़िल्म बना दी जाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास ने इस फ़िल्म में प्रभास ने कार, ट्रक और हैलीकॉप्टर द्वारा बहुत से ख़तरनाक एक्शन सीन्स दिये हैं। फ़िल्म के 90 प्रतिशत एक्शन सीन रियल बताये जा रहे हैं, जिनका डायरेक्शन केनी बेट्स ने किया है।
इसे भी पढ़ें: असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अक्षय कुमार ने दिया 2 करोड़ का दान
मल्टीस्टारर इस फ़िल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और चंकी पांडे अहम रोल अदा कर रहे हैं। फ़िल्म स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज़ हो रही है। इसी दिन अक्षय कुमार की 'मिशन मगंल' और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस भी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। ऐसे में दर्शकों के सामने बहुत बड़ी दिक्कत खड़ी होने वाली है। क्योंकि अगर प्रभास साउथ के सुपरस्टार हैं, तो अक्षय कुमार बॉलीवुड के। अक्षय के साथ-साथ जॉन की फ़ैन फ़ॉलोइंग भी काफ़ी तादाद में है।
वहीं प्रभास पहले से ही दर्शकों के दिल में अपनी ख़ास जगह बनाये हुए हैं। ऐसे में इन तीनों ही स्टार के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है और दर्शकों के बीच कशमकश।
- आकांक्षा तिवारी