बिजली मंत्री ने कृषि अवशेषों से बने ईंधन की खरीद में तेजी लाने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2022

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को कहा कि तापीय बिजलीघरों में कृषि अवशेषों से बने ईंधन (बॉयोमास पैलेट) की खरीद और उपयोग में तेजी लाने की जरूरत है। सिंह और केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव की सह-अध्यक्षता में उच्चस्तरीय अंतर-मंत्रालयी बैठक में दिल्ली और आसपास के राज्यों में पराली प्रबंधन के साथ तापीय बिजलीघरों में बायोमास के बने ईंधन के उपयोग के मामले में प्रगति की समीक्षा की गयी।

बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘सिंह ने बैठक में तापीय बिजलीघरों में जैव अपशिष्ट से बने ईंधन (छर्रे) की खरीद और उपयोग में तेजी लाने का आदेश दिया।’’ उन्होंने कहा कि कुल ईंधन में कम-से-कम पांच प्रतिशत जैव अपशिष्ट से बने ईंधन का उपयोग सुनिश्चित हो। सिंह ने कहा कि बिजली कंपनियों को मौजूदा निविदाओं के लिये खरीद प्रक्रिया को जल्द-से-जल्द पूरा करने को लेकर हरसंभव प्रयास करने चाहिए। देश में खरीफ फसलों की कटाई की शुरुआत हो चुकी है। उसको देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण है। बैठक में बिजली, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के सचिवों, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत