By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2022
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी शहर में रविवार देर रात लगी भीषण आग में बिजली से चलने वाले करघों का एक कारखाना जलकर खाक हो गया। महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि खादीपार इलाके में स्थित कारखाने में देर रात करीब डेढ़ बजे आग लगने का पता चला। भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका (बीएनएमसी) के दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
अधिकारी ने बताया कि आग पर पांच घंटे बाद करीब साढ़े छह बजे अंतत: काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका। कारखाने में रखा तैयार माल और कच्चा माल आग के भयावह रूप ले लेने का कारण बन गया जिससे पूरी इकाई जलकर खाक हो गई। औद्योगिक इकाइयों का केंद्र, भिवंडी अपने वस्त्र उद्योग के लिए मशहूर है और सबसे ज्यादा हथकरघों और बिजली से चलने वाले करघों के यहां मौजूद होने का दावा करता है।