Singer KK Passes Away: अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज, परिजनों की सहमति के बाद होगा पोस्टमार्टम

By निधि अविनाश | Jun 01, 2022

दिवंगत गायक कृष्णकुमार कुनाथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, का मंगलवार देर रात कोलकाता में निधन हो गया। बता दें कि शहर के नज़रूल मंच में गुरुदास कॉलेज के एक शो के दौरान बीमार होने के बाद सिंगर की मौत हो गई। हालांकि कोलकाता पुलिस ने बुधवार को अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। मामला न्यू मार्केट थाने में दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके चेहरे और सिर में चोट के निशान हैं। पुलिस होटल स्टाफ और कार्यक्रम के आयोजकों से भी बात करेगी।

इसे भी पढ़ें: इन अभिनेताओं ने बॉलीवुड फिल्मों में किया विलेन का रोल, असल जिंदगी में अभी भी डरते है लोग

सिंगर को शहर के सीएमआरआई अस्पताल में मृत घोषित किया गया।पुलिस के अनुसार, परिवार की सहमति और शव की पहचान की प्रक्रिया के बाद पूछताछ और पोस्टमार्टम किया जाएगा।केके के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि केके भारतीय फिल्म उद्योग में टॉप गायकों में से एक थे, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए थे। 

प्रमुख खबरें

सड़क पर बाइकों की मामूली टक्कर के बाद जमकर हुई चाकूबाजी, शहर में हिंसा, भारी पुलिस बल तैनात... ये है मऊ कांड के पीछे की कहानी

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह