कृषि व पर्यटन क्षेत्र में Israel-Kerala cooperation की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2022

तिरुवनंतपुरम। इज़राइल ने कृषि एवं पर्यटन क्षेत्रों में केरल के साथ सहयोग पर विचार करने की इच्छा जाहिर की है। दक्षिण भारत में इज़राइल की महावाणिज्यदूत टैमी बेन हैम ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को बताया कि इज़राइल सहयोग की संभावनाओं पर विचार करेगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हैम और विजयन ने यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान हैम ने आश्वसन दिया कि वह इज़राइल के पर्यटन मंत्रालय से पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने के संबंध में बात करेंगी।

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh: राज्यपाल ने सूक्खू, अग्निहोत्री को विभाग किए आवंटित, मंत्रिमंडल का विस्तार आलाकमान से विचार-विर्मश के बाद

महावाणिज्यदूत ने मूल्य वर्धित कृषि उत्पादों के लिए इज़राइल की कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के संबंध में आधिकारिक स्तर की वार्ता जारी रखने का भी आश्वासन दिया। हैम ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘ खूबसूरत केरल के माननीय मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ बैठक शानदार रही।’’ आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने महावाणिज्यदूत के आश्वासन का स्वागत किया। बैठक के दौरान विजयन ने इज़राइल के साथ लंबे समय से जारी संबंधों और कोच्चि में यहूदी मंदिर का उल्लेख किया।

प्रमुख खबरें

सुले बारामती में अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र को मैदान में उतारने के लिए माफी मांगें : NCP

IND vs AUS: विराट कोहली का बल्ला गरजा, पर्थ में सेंचुरी ठोककर नया रिकॉर्ड दर्ज किया

पाकिस्तान में Imran Khan की पार्टी के प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले सुरक्षा कड़ी की गई

फिल्म की शूटिंग से पहले Ranveer Singh के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे Aditya Dhar, टेका मत्था, देखें तस्वीरें