कश्मीर में हंगामा हो तो सब दिखाते हैं, विकास को कवर सिर्फ प्रभासाक्षी करता है

By नीरज कुमार दुबे | Dec 09, 2019

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और 35-ए से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ बहुत-सी चेतावनियां केंद्र सरकार को दी गयी थीं लेकिन मोदी सरकार की कुशल रणनीति की सफलता कही जायेगी कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने से पहले पुख्ता प्रबंध किये गये ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं होने पाये। 5 अगस्त को राज्य में कई प्रकार की पाबंदियां भी लगायी गयी थीं लेकिन अब घाटी में सिर्फ इंटरनेट पर प्रतिबंध के अलावा सबकुछ लगभग सामान्य हो चला है, वहां पर्यटक आ रहे हैं, सरकारी और निजी कार्यालय सामान्य रूप से खुल रहे हैं, सड़कों पर आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है, स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई सामान्य रूप से चल रही है, विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियों का दौर चल रहा है जिसमें जम्मू-कश्मीर के सभी भागों से युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। यही नहीं अब तो बाजार भी सामान्य रूप से खुल रहे हैं। परेशान सिर्फ वह लोग हैं जोकि पाकिस्तान परस्त हैं और अपनी गतिविधियां अब संचालित नहीं कर पा रहे हैं। कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूटना भी लगातार जारी है। यही कारण है कि जब-तब आतंकी घटनाओं से दहलती घाटी अब विकास की राह पर दौड़ना शुरू कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: स्थापना दिवस पर जावडेकर ने प्रभासाक्षी को दी बधाई, कहा- पोर्टल से हैं बड़ी उम्मीदें

लेकिन यह बड़ा खेदजनक लगता है कि कश्मीर घाटी में अशांति के दौरान तो सारा मीडिया वहां की घटनाओं को मसालेदार बनाकर प्रस्तुत कर रहा था लेकिन अब जब राज्य दो केंद्र शासित प्रदेशों का रूप ले चुका है और शांति के साथ-साथ विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की हर कश्मीरी में चाहत जग चुकी है तो मीडिया में सन्नाटा है। हिंदी हो या अंग्रेजी या फिर कोई अन्य भाषायी मीडिया, आपको भारत के प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम के अलावा कहीं और कश्मीर के विकास और राज्य के बदले-बदले सामाजिक माहौल की खबरें नहीं मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें: सैनिक कभी रिटायर नहीं होता...मोहम्मद इलियास पर यह बात सटीक बैठती है

प्रभासाक्षी ने सदैव सरकार और जनता के बीच पुल का काम किया है और स्व-अनुशासन का पालन करते हुए खबरों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की परिपाटी से खुद को दूर रखा है। डिजिटल मीडिया पर प्रभासाक्षी ही एकमात्र ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी खबरों पर पाठक पूरी तरह यकीन कर सकते हैं। प्रभासाक्षी का मानना है कि चटपटी मसालेदार खबरें, ट्रेंडिंग खबरें पेश करना भले एक मीडिया संस्थान के लिए आगे बढ़ने के लिए जरूरी मानी जाती हैं लेकिन एक राष्ट्रवादी और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह समर्पित संस्थान होने के नाते हमारा प्रयास देश के हर भूभाग से सकारात्मक खबरें प्रस्तुत करने का भी है।

 

 

 

 

प्रमुख खबरें

Rani Lakshmibai Birth Anniversary: स्वतंत्रता संग्राम की महान और अद्भुत नायिका थीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई

Maharashtra Election से पहले अनिल देशमुख पर हुआ हमला, अस्पताल में भर्ती, जारी है इलाज, विपक्ष ने जताई चिंता

Delhi Air Pollution: 500 के पार हुआ AQI, प्रदूषण से लगातार बिगड़ रहे हालात

Delhi Air Pollution पर बोले कांग्रेस नेता शशि थरुर, कहा- जीने लायक नहीं है राजधानी