Pakistan की नापाक हरकतों से निबटने के लिए Kashmir में International Border पर Night Curfew लगाना पड़ा

By नीरज कुमार दुबे | Jan 09, 2024

पाकिस्तान की नापाक हरकतों से निबटने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। हम आपको बता दें कि यह कदम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा क्षेत्र में बेहतर नियंत्रण सुनिश्चित करने और सीमा रेखा के पास किसी भी नापाक गतिविधियों को विफल करने के लिए उठाया गया है। जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक शर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा पर अत्यधिक कोहरे से भरे मौसम में सीमा पार से घुसपैठ और ड्रोन के माध्यम से हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। आदेश के मुताबिक सांबा जिले में आईबी से एक किलोमीटर लंबी पट्टी में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नागरिकों की आवाजाही रोक दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में हिंदुओं और मंदिरों के अच्छे दिन आये, Srinagar की सड़कों पर लोग गा रहे राम भजन, Anandishwar Bhairav Nath Temple में 32 साल बाद हुआ हवन

डीएम ने आदेश में कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह रात में नौ बजे से सुबह छह बजे तक सांबा जिला में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे एक किलोमीटर तक के क्षेत्र में नहीं जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है और क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह निर्देश जिला-स्तरीय स्थायी समिति की एक बैठक के बाद जारी किया गया, जहां बीएसएफ के अधिकारियों ने आईबी से एक किलोमीटर लंबी पट्टी पर रोजाना रात्रि कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया था, ताकि वे अपने कर्तव्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से पूरा कर सकें। डीएम ने कहा, ‘‘जिला प्रशासन ने यह महसूस किया है कि यह उचित है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए ताकि उन क्षेत्रों में बीएसएफ का बेहतर नियंत्रण हो और भारतीय सुरक्षा के लिए हानिकारक तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके।’’ शर्मा ने कहा कि अगर आवाजाही आवश्यक है तो व्यक्ति या व्यक्तियों को बीएसएफ और पुलिस अधिकारियों को अपने पहचान पत्र दिखाने होंगे। आदेश के अनुसार, ‘‘उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति से कानून के अनुसार निपटा जाएगा... यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगर इसे पहले वापस नहीं लिया गया या रद्द नहीं किया गया तो यह आदेश जारी होने की तारीख से दो महीने की अवधि तक लागू रहेगा।’’

प्रमुख खबरें

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश

Stranger Things 5 | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कलाकारों ने शूटिंग पूरी की, नेटफ्लिक्स शो 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार

Champions Trophy: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

बायोहैकिंग क्या है? भारत में इसका प्रचलन कैसे बढ़ा?