वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने नाइजीरियाई पादरियों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने पोप और अपने बिशप की आज्ञा का पालन नहीं किया तो उन्हें निकाल दिया जाएगा। पोप फ्रांसिस ने आठ जून को अहियारा डायोसीज के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
अहियारा डायोसीज के पादरी तत्कालीन पोंटिफ बेनेडिक्ट 16वें की ओर से स्थानीय बिशप की 2012 में हुई नियुक्ति को स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं। वेटिकन के अखबार ‘लोसरवेटोर रोमानो’ ने अपनी एक रिपोर्ट में पोप के इस सख्त आदेश की जानकारी दी है।