Pope Francis funeral| पोप के ताबूत के साथ सेल्फी लेने लगे लोग, वेटिकन ने जताई नाराजगी

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Apr 26, 2025

Pope Francis funeral|  पोप के ताबूत के साथ सेल्फी लेने लगे लोग, वेटिकन ने जताई नाराजगी

पोप फ्रांसिस के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन करने के लिए कुछ ही पल शेष बचे है। पोप फ्रांसिस के अंतिम दर्शन करने और शोक व्यक्ति करने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है। वेटिकन सिटी के सेंट पीटर बेसिलिका में पोप का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुछ ही देर में पोप का अंतिम संस्कार होगा, जिसमें शामिल होने के बाद लाखों लोगों की भीड़ यहां मौजूद है।

 

हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने इस बेहद भावुक मौके पर भी मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई है और सेल्फी तक ली है। वेटिकन के बाहर इस मौके पर ली गई कुछ फोटो को ऑनलाइन भी शेयर किया गया है। इन फोटो के शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, वेटिकन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पोप के खुले ताबूत के साथ सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है। श्रद्धांजलि देने आने वाले लोग अब अपना फोन इस्तेमाल कर सेल्फी नहीं ले सकेंगे। इसके खिलाफ वेटिकन ने चेतावनी जारी की है।

 

एक तरफ पोप को अंतिम यात्रा के लिए राजकीय सम्मान दिया गया है। ये पल पोप को श्रद्धा और सम्मान देने का है। उनकी इच्छा के अनुरूप ताबूत को ऊंचे स्थान पर नहीं रखा गया है। ये इसलिए किया गया ताकि लोग पोप के अंतिम दर्शन आसानी से कर सकें और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें। हालाँकि, ऐसा प्रतीत हुआ कि कुछ लोगों को ये संदेश समझ नहीं आया।

 

कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लोग पोप के खुले ताबूत से कुछ ही फीट की दूरी पर तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों से काफी आक्रोश पैदा हुआ है, खासकर उन लोगों में जो मानते हैं कि इस स्थिति में अधिक गरिमा और सम्मान बनाए रखना जरुरी है। घटनास्थल पर मौजूद ब्रिटेन के पर्यटक मार्टिन गिल्सेनन ने न्यूज संस्थान मिरर के साथ अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, "लोगों से कहा गया कि वे आगे पहुंचने पर अपनी सेल्फी स्टिक हटा दें।" कई बार ये अनुरोध हुआ मगर इसके बाद भी लोगों ने इन अनुरोधों को नजरअंदाज करते हुए बिना रोके तस्वीरें लेना जारी रखा। 

 

उन्होंने भीड़ के बीच बढ़ती हताशा का हाल बताते हुए कहा कि लोग फोन पर बात करने वालों और फोटो क्लिक करने वालों से लगातार परेशान हो रहे थे। घटनास्थल से कई तस्वीरें ली गई है जिसमें दिख रहा है कि लोग पोप के ताबूत के चारों तरफ इकट्ठा हुए है। इतना ही नहीं लोग तस्वीरें ना लेने का अनुरोध दरकिनार कर रहे है।

 

आम लोगों द्वारा की जा रही इस हरकत के बाद ऑनलाइन कई यूजर्स आलोचना करने लगे है। यूजर्स ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पोप के शव के साथ सेल्फी लेने वाले 'अपमानजनक' शोक मनाने वालों पर गुस्सा होना लाज्मी है। कई श्रद्धालु दिल से श्रद्धांजलि देने के लिए कतार में खड़े रहे और इंतजार करते रहे।" एक अन्य यूजर ने मॉडर्न सोसायटी की स्थिति को लेकर कहा कि "यह कैसा हुआ युग है, जब लोग अब यह नहीं जानते कि कैसे व्यवहार करना है, यहां तक ​​कि एक मृत व्यक्ति के सामने भी..."

 

वेटिकन का जवाब

पोप के पार्थिव शरीर के साथ सेल्फी पोस्ट करने वाले लोगों को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना की बाढ़ आ गई है। इस घटना के बाद वेटिकन के अधिकारियों ने स्थिति को संभालने के लिए कदम उठाया। गुरुवार को लकड़ी के ताबूत के पास खड़े लोगों को चेतावनी दी गई कि वे अपने फोन दूर रखें। वेटिकन के प्रवक्ता ने मीडिया को कहा कि आगंतुकों को तस्वीरें न लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। वेटिकन के एक सूत्र ने कहा, "वे घंटों कतार में खड़े रहते हैं, प्रार्थना करते हैं और अपना सम्मान प्रकट करते हैं, लेकिन तस्वीरें लेना उनके लिए ठीक नहीं है।"

प्रमुख खबरें

Kota student suicide case: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- अब तक क्यों नहीं दर्ज हुई FIR

खून का बदला खून से लेंगे ! इजरायली अफसरों की हत्या पर नेतन्याहू के तेवर सख्त

दिल्ली पुलिस ने 121 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को पकड़ा, डिटेंशन सेंटर भेजा गया

Pakistan Army की हाफिज सईद वाली गीदड़भभकी, पानी रोका तो, सांसे रोक देंगे