दिल्ली वालों का दिल जीतने आ रहे हैं पॉप स्टार जस्टिन बीबर, इस दिन और इस जगह करने वाले हैं शो

By रेनू तिवारी | May 24, 2022

मुंबई। पॉप स्टार जस्टिन बीबर पूरी दुनिया में मशहूर हैं। वह दुनिया के कई देशों में जाकर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। अब भारत में भी वह अपनी आवाज से लोगों के दिलों को जीतने आने वाले हैं। जस्टिन बीबर 18 अक्टूबर 2022 को दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं।  गायक 18 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारत में प्रस्तुति देंगे। इससे पहले वह 2017 में मुंबई आये थे। इस दौरान 40,000 से अधिक लोग उनके कार्यक्रम में शामिल हुए थे। भारत में उनका ये दूसरा दौरा है। 

इसे भी पढ़ें: Sonam Kapoor का स्टाइलिश अवतार इंटरनेट पर हुआ वायरल, तस्वीरें देखकर लोग बोले- नींबू से संतरे तक...

 

जस्टिन बीबर दिल्ली में करेंगे शो

पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपने ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ के तहत 18 अक्टूबर को नयी दिल्ली आएंगे। ‘बुकमाईशो’ और ‘एईजी प्रेजेंट्स एशिया’ के प्रवर्तकों ने मंगलवार को यह घोषणा की। ‘बेबी’, ‘सॉरी’, ‘गोस्ट’ और ‘लोनली’ जैसे गानों के लिए प्रसिद्ध कनाडाई गायक मई, 2022 से मार्च, 2023 तक 30 से अधिक देशों की यात्रा के दौरान 125 से अधिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे।

इसे भी पढ़ें: Sapna Choudhary ने स्टेज पर चढ़कर किया जबरदस्त डांस, ठुमके लगाते ही लगी लोगों के दिलों में आग 

जानें कितनी होगी टिकट की कीमत 

बीबर नयी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (जेएलएन स्टेडियम) में संगीत प्रस्तुति देंगे। इस समारोह के टिकट की बिक्री चार जून से बुकमाईशो पर शुरू होगी। टिकट की कीमत 4,000 रुपये से शुरू होगी। बीबर अपने इस टूर के तहत ब्रिटेन, यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रस्तुतियां देंगे।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश: शादी से इनकार करने पर प्रेमिका की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ब्राजील में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया