गर्भपात का विरोध कोई धार्मिक मुद्दा नहीं बल्कि यह मानवीय विषय है: पोप फ्रांसिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2019

वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने शनिवार को कहा कि गर्भपात कराना ठीक नहीं है, यह क्षमा योग्य नहीं हो सकता है। उन्होंने डॉक्टरों और पादरियों से अनुरोध किया कि वे ऐसे गर्भधारण को पूरा करने में परिवारों की मदद करें। गर्भपात-रोधी विषय पर वेटिकन-प्रायोजित सम्मेलन में पोप फ्रांसिस ने कहा कि गर्भपात का विरोध कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है बल्कि यह मानवीय विषय है। उन्होंने कहा कि यह गैरकानूनी है कि एक समस्या के समाधान के लिये आप अपने अंदर से किसी जीवन को निकाल फेंके।

इसे भी पढ़ें: पोप ने सेंट पीटर्स बासिलिका चर्च में 19 लोगों को पादरी की उपाधि दी

उन्होंने कहा कि किसी समस्या को सुलझाने के लिये यह एक हत्यारे को काम पर रखने के बराबर है, जौ अवैध है। पोप फ्रांसिस ने जन्मपूर्व परीक्षण के आधार पर गर्भपात के फैसलों की आलोचना की और कहा कि एक इंसान ‘‘जीवन का कभी परस्पर विरोधी’’ नहीं हो सकता। यहां तक कि गर्भ में पल रहे वो अजन्मे शिशु जिनकी नियति में जन्म के समय या उसके तुरंत बाद मृत्यु लिखी हो, उन्हें भी गर्भ में पलने के दौरान चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता को सहयोग और समर्थन की जरूरत है ताकि वे अलग-थलग या डरा हुआ महसूस नहीं करें। 

प्रमुख खबरें

New Year 2025: जानिए अगले साल के सभी लॉन्ग वीकेंड कब और कौन से महीने में है, 2025 में इन तारीखों पर बनाएं घूमने का प्लान

शुभ संयोग में शुरू होगा नववर्ष 2025, जानिए इन राशियों को बेहद शुभ यह साल

iPhone 17 Air: Apple के नए स्मार्टफोन में क्या होगा खास?

नीतीश कुमार कर लिया गया है हाईजैक, अधिकारी चला रहे हैं सरकार, तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप