मुंबई। फिल्मकार करण जौहर का मानना है कि शाहरुख खान के तीन साल के बेटे अबराम अपनी मां गौरी खान से ज्यादा अच्छा पोज देते हैं। करण ने शाहरुख के सबसे छोटे बेटे की ट्विटर पर तारीफ करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की जहां वह गौरी के साथ पोज दे रहे हैं।
करण ने लिखा, ‘‘अपनी खूबसूरत एवं काबिल मां का आकर्षण चुरा कर प्यारा अबराम एक अच्छा पोजर बन गया है..’’ शाहरुख और गौरी लगातार सोशल मीडिया में अबराम की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। नन्हा बच्चा भी अभी से मीडिया फ्रेंडली बन गया है और उसने पपराजी से मेलजोल के गुण अपने पिता से ले लिए हैं।