लॉकडाउन में दोस्त के साथ BMW में लॉन्ग ड्राइव पर निकलीं पूनम पांडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | May 11, 2020

हमेशा अपने कंट्रोवर्सी वाले बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालीं पूनम पांडे के लिए लॉकडाउन में घर से बाहर निकलना मुसीबत बन गया। लॉकडाउन में घर पर बोर हो रही पूनम पांडे ने सोचा की थोड़ी देर मरीन ड्राइव की सैर कर ली जाए लेकिन ये सैर उनको भारी पड़ गई। पूनम पांडे देर रात अपने दोस्त के साथ BMW कार में घर से बाहर निकली। मुंबई पुलिस ने पुनम और उनके दोस्त को मुंबई के मरीन ड्राइव से गिरफ्तार कर लिया। 

 

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की फिल्म 'जंजीर' ने पूरे किए 47 साल, बिग बी ने अनोखी तस्वीर शेयर की

पुलिस ने पूनम पांडे और उनके दोस्त सैम अहमद को लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने के आरोप में पकड़ा हैं। इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है। लॉकडाउन हमारी सुरक्षा के लिए ही किया गया है ताकि ये संक्रमण न फैले। इस समय महाराष्ट्र में कोरोना वयरस का सबसे भयानक कहर देखने को मिल रहा हैं। पूरे भारत में महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य हैं।

 

इसे भी पढ़ें: ‘मदर इंडिया’ की नर्गिस से लेकर ‘द स्काई इज पिंक’ में प्रियंका चोपड़ा तक, बॉलीवुड में बदला मां का रूप 

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पूनम पांडे और उनके दोस्त सैम पर मरीन ड्राइव पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि वह बिना किसी कारण के मरीन ड्राइव में अपनी हाई-एंड कार में घूम रही थी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय हिरमथ ने पीटीआई को बताया कि “पूनम पांडे और सैम अहमद बॉम्बे (46) के खिलाफ 269 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है (लापरवाही से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी फैलने की संभावना) और 188 (भारतीय जनता पार्टी के लोकपाल द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) (IPC) और राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।


प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?