लॉकअप में कभी हुईं टॉपलेस तो कभी खुले में नहाईं, फिनाले से पहले शो से बाहर हुईं पूनम पांडे

By प्रिया मिश्रा | May 04, 2022

कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप इस समय सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शोज में से एक है। सोशल मीडिया पर भी इस शो के चर्चे हैं। जैसे जैसे शो अब फिनाले के करीब आ रहा है, चीज और दिलचस्प होती जा रही हैं। इसी बीच, पूनम पांडे को शो से बाहर कर दिया गया। इस खबर से पूनम पांडे के फैंस काफी निराश और हैरान हैं।


अपनी बातों और हरकतों से सबका एंटरटेनमेंट करने वाली पूनम पांडे इस शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। लॉकअप में पूनम पांडे अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आए दिन कुछ न कुछ करती रहती थीं। एक बार पूनम ने एविक्ट होने से बचने के लिए कहा था कि 'अगर आप मेरे को भर-भरकर वोट्स देते हैं, इस बार टी-शर्ट उतारूंगी, शायद ब्रा भी नहीं रहेगी।' लेकिन इसके बावजूद पूनम शो से बाहर हो गईं।  

 

इसे भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने शुरू की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तैयारी, जानें कब और कहाँ होगी वेडिंग


AltBalaji ने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है। इस नए प्रोमो में बाकी कंटेस्टेंट्स को पूनम के खेल की सराहना करने के लिए ताली बजाते हुए देखा जा सकता है। जबकि शो से बाहर होने की बात सुनकर पूनम फूट-फूट कर रो पड़ी। जेलर करण कुंद्रा ने कहा, "हमें खुशी है कि आपने यह शो किया। आपने जो सोचा था उससे बेहतर प्रदर्शन किया है। और आज, आपने जो किया है, आप बी ***** एस हैं। आप नहीं जा रहे हैं यह जगह क्योंकि आप हार गए हैं, आप एक लड़ाकू के रूप में बाहर जा रहे हैं। किसी ने आपको बेदखल नहीं किया है। आप लड़े, आपने खुद को साबित किया, और आप खड़े होकर बाहर जा रहे हैं।"

 

इसे भी पढ़ें: Lock Upp Updates: कपड़े उतार कर सबके सामने नहाने लगीं पूनम पांडे, वीडियो देख उड़े फैंस के होश


लॉकअप शो में पूनम ने कभी टॉपलेस होकर तो कभी यार्ड एरिया में सबके सामने नहाकर खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं। आपको बता दें कि पूनम ने फैंस से वादा किया था कि अगर वे नॉमिनेशन से बच गईं तो वे कैमरे के सामने अपनी टी-शर्ट उतार देंगी। जिसके बाद पूनम उस हफ्ते की सबसे ज़्यादा वोट पाने वाली कंटेस्टेंट बन गईं। उन्होंने अपना ये वादा पूरा कर दिया है और शो में लाइव कैमरे पर टॉपलेस हो गईं। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम पांडे ने अब सलमान खान के शो बिग बॉस में जाने की इच्छा जाहिर की है। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि शायद आगे चलकर वो बिग बॉस में दिखाई दें।

प्रमुख खबरें

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’