काली ब्रा पहनकर सोफे पर शेरनी स्टाइल में चढ़ी पूनम पांडे, तस्वीर देखते ही 'कुछ करने का होने लगेगा मन'

By रेनू तिवारी | May 24, 2022

एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में बनीं हुई रहती हैं। पूनम पांडे की खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर उन्हें कोई कितना ही ट्रोल क्यों न करें लेकिन वह हमेशा अपने ही अंदाज में रहती हैं। पुलिस ने उन्हें ओपन में सेमी न्यूड वीडियो शूट करने के मामले में हिरासत में भी लिया था लेकिन नियमों का पालन करने के साथ वह फिर अपने ही अंदाज में सुर्खियां बटोरती रहती हैं और सड़कों पर कई बार। हाल ही में पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीरें डाली हैं। पूनम पांडे ने इस बार बेहद ही बोल्ड अंदाज में तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों पर उनके फैंस काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं। कमेंट बॉक्स में पूनम पांडे की तस्वीरों को यूजर्स ने काम इच्छा बढ़ाने वाली तस्वीर कहा हैं। पूनम पांडे अपने फैंस के मनोरंजन के लिए लगातार तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

इसे भी पढ़ें: Sapna Choudhary ने स्टेज पर चढ़कर किया जबरदस्त डांस, ठुमके लगाते ही लगी लोगों के दिलों में आग 

ताजा तस्वीरों में आप पूनम पांडे को काले रंग की ब्रा पहने देख सकते हैं। उन्होंने पैरों में गुलाबी कलर के बूट भी पहने हुए हैं। टाइट ब्रा पहन कर वह एकदम शेरनी के अंदाज में सोफे पर चढ़ती हुए देखी जा सकती हैं। पूनम पंडे बेहद ही अडल्ट अंदाज में सोफे पर चढ रही हैं। तस्वीरें काफी बोल्ड हैं। 

आप भी देखें पूनम पांडे की यह तस्वीरें, घूम जाएगा आपका दिमाग-

 

आपको बता दें पूनम पांडे हाल ही में कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा रही हैं। उन्होंने जेल के अंदर से अपने फैंस का लगातार मनोरंजन किया।

 

वह समय समय पर अपने फैंस को अपने लिए वोट करने की अपील करती बदले में फैंस को अपने कपड़े उतार पर तोहफा देने की भी बात करती थी।

 

पूनम पांडे ने साथ 2020 में अपने ही कैमरामैन और निर्माता सैम बॉम्बे के साथ शादी रचाई थी।

शादी के एक महीने भी नहीं बीते थे कि दोनों के बीच मारपीट की भी शिकायते भी सामने आने लगी।

 

पूनम  पांडे ने कई बार अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई हैं। उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया हैं। 

 

प्रमुख खबरें

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश

Stranger Things 5 | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कलाकारों ने शूटिंग पूरी की, नेटफ्लिक्स शो 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार

Champions Trophy: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

बायोहैकिंग क्या है? भारत में इसका प्रचलन कैसे बढ़ा?