पोम्पिओ और जयशंकर ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2020

वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में समन्वित प्रयासों पर चर्चा की। इस वायरस से दुनिया भर में 85,0000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और अब तक 42,000 लोगों की मौत हो चुकी है। जयशंकर ने पोम्पिओ से मंगलवार को फोन पर बातचीत की। कोरोना वायरस महामारी के बाद हाल के सप्ताहों में दोनों नेताओं के बीच दूसरी बार फोन पर बातचीत हुई है। इससे पहले 14 मार्च को दोनों नेताओं ने इस वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए भारत और अमेरिका द्वारा किए जा सकने वाले संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की थी।

इसे भी पढ़ें: उत्कल दिवस के मौके पर PM मोदी ने ओडिशा के लोगों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फरवरी में भी इस पर बातचीत हुई थी। ट्रंप उस समय भारत की यात्रा पर थे। बातचीत के बाद पोम्पिओ ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारा करीबी सहयोग आवश्यक है, इसमें वैश्विक फार्मास्यूटिकल और स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित उत्पादन और आपूर्ति शामिल हैं।’’ गौरतलब है कि अमेरिका में वायरस से 164,000 लोग संक्रमित हैं और 3,100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में 1,400 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और कम से कम 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा