By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2019
एथेंस। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शनिवार को कांग्रेस के सदस्यों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच से जुड़े दस्तावेज हासिल करने के लिए उनके विभाग को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने यूनान की यात्रा के दौरान कहा कि कांग्रेस की पूछताछ के सिलसिले में विदेश विभाग के कर्मचारियों से सीधे संपर्क करके परेशान किया गया है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया है और उन्हें विदेश विभाग के दस्तावेज मुहैया कराने के लिए कहा है, जो अमेरिका सरकार की आधिकारिक रिकॉर्ड हैं।
इसे भी पढ़ें: पोम्पिओ बोले- ट्रंप महाभियोग मामले में विदेश मंत्रालय करेगा कानून का पालन
माइक पोम्पिओ ने कहा कि यह उत्पीड़न है। और मैं अपनी टीम के साथ ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। गौरतलब है कि अमेरिकी कांग्रेस की समितियां ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग को लेकर जाँच कर रही हैं।