मेघालय के विलियमनगर में वोटिंग जारी, मैदान में 9 उम्मीदवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

विलियमनगर। मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले के विलियमनगर सीट के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की शुरूआत हुई। राकांपा नेता जोनाथन एन. संगमा की 18 फरवरी को आईईडी हमले में मौत हो गयी थी। इस कारण 27 फरवरी को इस सीट पर मतदान स्थगित करना पड़ा था।

मतदान केन्द्रों के बाहर महिलाएं पारंपरिक गारो लिबास पहने लाइनों में खड़ी नजर आ रही हैं। इस सीट से नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खारकोंगर ने पीटीआई... बताया कि सभी 58 मतदान केन्द्रों पर मतदान शाम चार बजे बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सशस्त्र बल की चार कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 32,000 से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से 16,713 पुरूष और 15,632 महिलाएं हैं। सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी ने पूर्व विधायक मार्कस एन. मराक को जबकि कांग्रेस ने डेबोरा सी. मराक को अपना उम्मीदवार बनाया है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी