बेंगलुरू। बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनगन ने कहा कि मुंबई इंडियन्स के उनके साथी कीरोन पोलार्ड की रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आईपीएल मैच में खेली गयी 47 गेंदों पर 90 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है क्योंकि उन्होंने मुश्किल विकेट पर यह रन बनाये।
मैकलेनगन ने मुंबई की चार विकेट से जीत के बाद कहा, ‘‘मैंने जो पारियां देखी हैं उनमें से यह सर्वश्रेष्ठ में से एक है क्योंकि यह मुश्किल विकेट पर खेली गयी। मुझे लगता है कि मीडिया उन्हें कम करके आंकता है। उन्होंने विषम परिस्थितियों में विकेट पर टिके रहकर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैसा धर्य दिखाया। ’’उन्होंने कहा, ‘‘विकेट में असमान उछाल थी। गेंद अच्छी तेजी से बल्ले पर नहीं आ रही थी और इसलिए पोलार्ड की पारी बेहतरीन है।''