भाजपा के रथ यात्रा पर बंगाल में राजनीति गर्म, विजयवर्गीय बोले- विपक्ष को कुचलना ममता सरकार का ट्रेंड रहा है

By अंकित सिंह | Feb 05, 2021

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच बंगाल में भाजपा के रथ यात्रा को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। भाजपा एक ओर जहां रथ यात्रा निकालने को लेकर अड़ी हुई है, वहीं तृणमूल सरकार रथ यात्रा को इजाजत नहीं दे रही है। बंगाल में भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोर्ट ने रथयात्रा पर स्थगन का आदेश नहीं दिया है इसलिए जिला प्रशासन इसे नहीं रोक सकता। विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्ष के रूप में लोगों के बीच जाना हमारा मौलिक अधिकार है। 6 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यात्रा का उद्घाटन करेंगे और 11 फरवरी को अमित शाह कूचबिहार में एक रथ यात्रा में शामिल होंगे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि ममता बनर्जी की सरकार का ट्रेंड विपक्ष को कुचलना रहा है। उनके मौलिक अधिकारों की हत्या करना। पिछले विधानसभा चुनाव में अमित शाह जी का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया था। योगी जी जब आसनसोल में सभा करने आना चाहते थे तो उन्होंने हेलिकॉप्टर उतारने की इजाज़त नहीं दी। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा