माधवराव सिंधिया की राजनीतिक पार्टियों के बैनर में तस्वीर पर मचा सियासी बवाल

By सुयश भट्ट | Sep 22, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे थे। जहां दिवंगत माधवराव सिंधिया की कांग्रेस और बीजेपी के बैनरों में तस्वीर को लेकर राज्य में सियासी बवाल हो गया है। इस दौरान शहर में पूर्व मंत्री के स्वागत में लगे बैनरों से दिवंगत माधवराव सिंधिया- जिन्हें कांग्रेस पार्टी अपना नेता मानती है की तस्वीर गायब थी।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज रहेंगे दिल्ली दौरे पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों से करेंगे मुलाकात 

आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब कांग्रेस के बैनर और पोस्टरों में सिंधिया की तस्वीर गायब थी। वहीं ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में यह भी पहली बार देखने को मिला कि बीजेपी ने अपने बैनर और होर्डिंग्स में कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की फोटो का इस्तेमाल किया था।

दरअसल बीजेपी के पास केवल विजया राजे सिंधिया की फोटो हुआ करती थी। लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद माधवराव सिंधिया की फोटो भी बैनरों में दिखाई देने लगी है।

इसे भी पढ़ें:उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को लिखा पत्र, कहा - अपनी ही बोली का लगा है गहरा आघात 

इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस का अपने नेताओं को भूलकर एक परिवार को गुलाम बनाने का इतिहास रहा है। “जिस परिवार ने मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह और यहां तक कि वर्तमान युवा पीढ़ी के योगदान सहित सब कुछ नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि वे दिवंगत माधव सिंधिया के योगदान को कैसे याद कर सकते हैं जिन्होंने अपना जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित कर दिया।

वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर लगाए थे और उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। शर्मा ने कहा, "हालांकि यह सच है कि बीजेपी अपने राजनीतिक फायदे के लिए हमारे नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम का इस्तेमाल कर रही है।"

इसे भी पढ़ें:उमा भारती ने दी ब्यूरोक्रेसी पर नसीहत, कहा - किसी राजनीतिक दल के नौकर नहीं है ब्यूरोक्रेट्स 

हालांकि माधवराव सिंधिया शुरू से ही कांग्रेस के नेता थे। वह तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में रेल मंत्री थे। साथ ही वह कई बार कांग्रेस पार्टी से विधायक भी रहे।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा