राजस्थान में सियासी उठापटक तेज, पायलट गुट के 2 MLA निलंबित, कांग्रेस का BJP पर बड़ा आरोप

By अभिनय आकाश | Jul 17, 2020

राजस्थान में जारी राजनीतिक लड़ाई के बीच आज कांग्रेस पार्टी ने अपने दो विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया। कांग्रेस ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं। जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: NDA सांसद का आरोप, गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं वसुंधरा राजे

सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत के बारे में बताया। कांग्रेस प्रवक्ता ने टेप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बातचीत का दावा करते हुए शेखावत पर केस दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस नेता ने कहा कि सचिन पायलट को सामने आकर इस सच्चाई को उजागर करना चाहिए और विधायकों की लिस्ट जारी करनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर बोले गोपाल राय, जिम्मेदारी से भाग रहा केंद्र, अपने स्तर पर हर कदम उठा रही AAP सरकार

Sakri विधानसभा सीट को जीतने के लिए महायुति ने Mangula Gavit को फिर सौंपी जिम्मेदारी, निर्दलीय भी बिगाड़ सकते हैं खेल

महिला वोटरों को लुभा रही Shinde सरकार की नई स्कीम, विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनी लाड़ली बहन योजना

सीएम स्टालिन ने थिरुमावलवन को भाई बताया, AIADMK की कोशिशों को लगेगा झटका