By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2017
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि अफगानिस्तान में केवल ‘‘राजनीतिक समाधान’’ के माध्यम से ही शांति हो सकती है और कोई भी ‘‘सैन्य समाधान’’ इसे हासिल करने में मदद नहीं कर पाएगा। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने गुरुवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, ‘‘अमेरिका अफगानिस्तान में शांति लाने के प्रयास के रूप में अंतत: राजनीतिक समाधान ही देखता है।’’
नॉर्ट ने कहा, ‘‘सैन्य समाधान से अफगानिस्तान में शांति लाने का प्रयास बहुत ही मुश्किल होगा। बहुत लंबे समय से वहां लोग लड़ रहे हैं और हम अफगानिस्तान की सरकार को समर्थन दे रहे हैं।’