बड़ी परियोजनाओं के विकास में सहयोग करेगा नीति आयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2017

सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग उन दस बड़ी ढांचागत परियोजनाओं की सूची तैयार करेगा जिनका विकास सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) माडल में किया जा सकता है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि 10 बड़ी परियोजनाओं की सूची प्राथमिकता के आधार पर तय करने के प्रस्ताव पर सात मार्च को एक बैठक में विचार किया गया। बैठक में नीति आयोग के अधिकारियों व विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

अधिकारी ने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और इस क्षेत्र में और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रयास पहले ही किए जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि नीति आयोग विभिनन क्षेत्रों की ‘दस बड़ी ढांचागत परियोजनाओं’ को चिन्हित करेगा जिनका विकास पीपीपी माडल में किया जा सके। इस बारे में फैसला राज्य सरकारों से मिले ब्यौरे पर विचार के बाद ही किया जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी