हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पुलिस ने 2.2 किलोग्राम चरस जब्त की, एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2025

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पुलिस ने एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के वाहन में एक बैग से 2.22 किलोग्राम चरस बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर के पुलिस उपाधीक्षक मदन धीमान ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बलोह टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी की।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुल्लू से बिलासपुर की ओर आ रही एक कार को रोका गया और उसमें से एक बैग में 2.22 किलोग्राम चरस बरामद की गई। धीमान ने बताया कि कार चालक की पहचान कुल्लू जिले के स्याह गांव निवासी ओम प्रकाश के रूप में हुई है, जिसने पुलिस को देखकर बैग छिपाने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

धीमान ने बताया कि इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करके वाहनों की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रमुख खबरें

बेंगलुरु में होमगार्ड जवान ने पत्नी, बेटी और भतीजी की हत्या की

Prabhasakshi NewsRoom: Pak-Afghanistan के बिगड़ते संबंधों के बीच तालिबान सरकार के विदेश मंत्री से दुबई में मिले भारतीय विदेश सचिव

मप्र : ईडी ने क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के मामले में 3.36 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया

महाकुम्भ में अनुपम स्मृति साबित होगा ‘कलाग्राम’ का भ्रमण: केंद्रीय मंत्री शेखावत