अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के कचनार थाना अंतर्गत मवेशी बांधने के स्थान पर मिले शव को लेकर पुलिस ने अवैध संबंधों को लेकर हत्या होना पाया है। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने सोमवार को अंधे कत्ल का खुलासा किया। बताया गया कि गत 21 नवम्बर को कचनार थाना अंतर्गत अमाही गांव में दुल्ली अहिरवार के यहां मवेशी बांधने के स्थान पर समीपस्थ लिधौरा गांव निवासी 45 वर्षीय हरवीर ओझा का शव मिला था। शव के परीक्षण से पता चला था कि मृतक के शरीर के अंदरूनी भाग का हिस्सा फूटकर बाहर आया हुआ था। तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अंदरूनी हिस्से में अत्यधिक चोट होने से मृत्यु का कारण माना गया था।
उक्त मामले में पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक हरवीर ओझा की हत्या अवैध संबंधों की रंजिश के कारण हुई है। बताया गया कि आरोपित चन्द्रभान अहिरवार की पत्नी के साथ अवैध संबंधों की रंजिश के कारण आरोपित चन्द्रभान एवं उसके साथी अभयराज रघुवंशी द्वारा मृतक हरवीर ओझा की लात-घूंसों से मारपीट कर हत्या की गई। उक्त हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की। इस अंधे कत्ल का दो दिन में खुलासा करने पर थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार और उनकी टीम को पुरस्कार देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई।