By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2020
भदोही। भदोही जिले में पुलिस ने तब्लीग जमात के मरकज़ पर मंगलवार को छापा मार कर वहां से 11 बांग्लादेशी नागरिकों सहित कुल 14 लोगों को सरकारी अस्पताल में जांच के बाद पृथक वार्ड में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया, ‘‘यह सभी लोग 27 फरवरी को ढाका से चलकर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज़ गये थे। 14 लोगों का यह दल वहां से लौटकर चार मार्च से ही शहर के काजीपुर स्थित मरकज़ के गेस्ट हॉउस में रुका था। इनमें असम का एक और पश्चिम बंगाल के दो युवक भी शामिल हैं। इन लोगों ने पिछले 25 दिन में जगह-जगह लोगों से मिलकर धर्म का प्रचार-प्रसार किया है।’’
इसे भी पढ़ें: मरकज मामले की जांच से पहले किसी नतीजे पर पहुंचना सही नहीं: मुस्लिम संगठन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने चार मार्च के बाद से गेस्ट हाउस और काजीपुर स्थित एक मस्जिद में कई धार्मिक आयोजन भी किये, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया, ‘‘गेस्ट हाउस में कर्मचारियों सहित उनके संपर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है। प्राथमिक जांच में इन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। फिर भी सभी को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में बने पृथक वार्ड में 14 दिन के लिए रखा गया है।
इसे भी देखें : Nizamuddin में जुटी Coronavirus की Jamaat