PM Modi Oath Ceremony | मोदी सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूट्स पर बंद रहेगा यातायात

By रेनू तिवारी | Jun 09, 2024

रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक यातायात सलाह जारी की है। जिसमें यात्रियों को महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बदले की गई विशेष यातायात व्यवस्था का पालन करने के लिए सचेत किया गया है। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाला है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर किए गए व्यापक यातायात इंतजामों के बारे में बात करते हुए डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा, "हमने  शपथ समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं... लगभग 1100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। एक एडवाइजरी जारी की गई है...शपथ समारोह के लिए आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों के लिए उचित व्यवस्था की गई है।

 

इसे भी पढ़ें: AAP और BJP कार्यकर्ताओं के जमा होने से दिल्ली के DDU मार्ग पर यातायात हो सकता है बंद


यातायात सलाहकार:-

 

सड़कें बंद

निम्नलिखित सड़कें दोपहर 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक बंद रहेंगी और केवल पैदल यात्रियों की आवाजाही की अनुमति होगी।


संसद मार्ग- राजाजी मार्ग

नॉर्थ एवेन्यू रोड - कृष्णा मेनन मार्ग

साउथ एवेन्यू रोड-  तालकटोरा रोड

कुशक रोड-  पं. पंत मार्ग


बदले गये रास्ते- 

आवश्यकता पड़ने पर निम्नलिखित बिंदुओं से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।


पटेल चौक चौराहा-  पटेल चौक

रेल भवन चौराहा-  कृषि भवन

गोलचक्कर गुरुद्वारा रकाब गंज-  गोलचक्कर सुनहरी बाग

गोले दक्खना गोलचक्कर-  गोले मेथी

राउंडअबाउट आरएमएल-  राउंडअबाउट जीकेपीओ

राउंडअबाउट जीपीओ-  राउंडअबाउट तीन मूर्ति

 

इसे भी पढ़ें: मतगणना से पहले Delhi Police ने मंगलवार के लिए Traffic Advisory जारी की


इन रास्तों पर जाने से बच सकते हैं आप- 

संसद मार्ग-  पंडित पंत मार्ग

इम्तियाज खान मार्ग-  राजाजी मार्ग

गुरुद्वारा रकाब गंज रोड-  त्यागराज मार्ग

रफी अहमद किदवई मार्ग-  अकबर रोड


अन्य प्रमुख विवरण:

-इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।


-उपरोक्त सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा।


-खींचे गए वाहनों को गोले डाक खाना की ओर पंडित पंत मार्ग पर ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।


-जनता के सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं है


प्रमुख खबरें

विराट-अनुष्का दोनों बच्चों संग पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद महाराज से भेंट कर लिया आशीर्वाद- Video

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई कैंपस में सुरक्षा

टेनिस सुपरस्टार Novak Djokovic का बड़ा दावा, कहा- मुझे खाने में दिया गया था जहर...

Delhi-Srinagar Vande Bharat Train को लेकर Kashmir में उत्साह, स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने जताई खुशी