रायपुर। एक प्रशंसनीय कदम के तहत रायपुर पुलिस ने किडनी के गंभीर रोग से पीड़ित ग्यारह वर्षीय दृष्टिबाधित एक लड़की को बुधवार को एक दिन के लिए पुलिस निरीक्षक बनाकर उसकी जन्मदिन की इच्छा पूरी कर दी। पुलिस निरीक्षक की पूरी वर्दी में सानिया साहू नामक यह लड़की यहां राजधानी के माथपुरेना इलाके स्थित अपने घर से पुलिस की गाड़ी से पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) कार्यालय के परिसर पहुंची।
बाद में कार्यालय में उसका जन्मदिन मनाया गया जहां रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, रायपुर के पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला और कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। लड़की के साथ उसके पिता भीमलाल साहू और मां डिंपल थीं। रायपुल के पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘जन्म से ही दृष्टिबाधित सानिया किडनी के गंभीर रोग से जूझ रही है और रोजाना कम से कम छह घंटे पर डायलायसिस से गुजर रही है। वह अपने जन्मदिन पर पुलिस वर्दी पहनना चाहती थी। उसका जन्मदिन 14 जनवरी को है।’’