Gujarat के सुरत में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, Milad-Un-Nabi और गणेश विसर्जन को लेकर चौकसी बढ़ी

By रितिका कमठान | Sep 16, 2024

देशभर में सोमवार को मिलाद-उन-नबी मनाया जा रहा है। इद के साथ ही अब हिंदू धर्म में गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियां भी शुरू हो गई है। देश के कई जगहों पर गणेश विसर्जन किया जा रहा है। इसी बीच गुजरात में भी ईद और गणेश विसर्जन की तैयारियां हो गई है। यहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खासतौर से सूरत पुलिस ने कई तैयारियां की है।

 

सूरत पुलिस ने मिलाद-उन-नबी और गणेश प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है। सूरत के सैयदपुरा इलाके में 9 सितंबर को गणेश पंडाल पर पथराव की घटना को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 

रविवार शाम एएनआई से बात करते हुए सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि पुलिस ने काफी तैयारियां की हैं क्योंकि सोमवार को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर जुलूस निकाले जाएंगे और 17 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाले जाएंगे। अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, "15,000 से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों और होमगार्डों को तैनात किया जाएगा और उनकी मदद के लिए राज्य रिजर्व पुलिस की 11 टीमें और रैपिड एक्शन फोर्स की एक टीम होगी।" उन्होंने आगे कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य पुलिस की एक विशेष इकाई को तैयार रखा गया है तथा उन्होंने शांतिपूर्ण समारोह मनाने की अपील की।

 

उन्होंने कहा, "ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। हम सभी से अपील करते हैं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं।" इससे पहले, शहर की पुलिस ने समारोह शुरू होने से पहले फ्लैग मार्च निकाला। 9 सितंबर को सैयदपुरा में पत्थरबाजी की घटना के सिलसिले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’

OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च, जानें बैटरी और कैमरा फीचर्स