Tamil Nadu में पुलिस को मंदिर के पास मिला रॉकेट लॉन्चर, हर तरफ मची सनसनी, पुलिस हरकत में आई

By रितिका कमठान | Nov 01, 2024

तमिलनाडु के त्रिची जिले में कावेरी नदी के पास ही किनारे पर रॉकेट लॉन्चर ग्रेनेड मितमिलनाडु कि अंडानल्लूर मंदिर के पास पुलिस को सूचना मिली कि श्रद्धालुओं को एक असामान्य वस्तु दिखाई है। पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि सीडीओ पर उन्हें कोई रहस्यमय वस्तु देखी जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। रहस्यमय वस्तु को देखकर श्रद्धालु घबरा गया और इधर-उधर भागने लगे। जियापुरम पुलिस की घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपने साथ बम निरोधी दस्ता लेकर घटना स्थल पर पहुंची थी। 

 

रॉकेट लांचर भारतीय सेना को दिया गया 

जैसे ही पूरी घटना स्थल पर पहुंची तो उन्हें एक नीले और काले रंग की चीज देखी जो रॉकेट लांचर बताया गया है। भारतीय सेवा को पुलिस ने रॉकेट लांचर सौंप दिया है। भारतीय सेवा की 117 इन्फेंट्री बटालियन को यह दिया गया है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तार से जांच की जा रही है। 

 

मंदिर के आसपास बड़ी सुरक्षा 

रॉकेट लांचर मिलने के बाद मंदिर के आसपास सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस रिचार्ज करने में ड्यूटी है कि रॉकेट लांचर ब्रांडेड कहां से आया। सिर्फ पॉलिसी नहीं सुरक्षा एजेंसी अभी इसकी जांच करने में लगी हुई है। इस्लामी की हर एंगल से जांच हो रही है। 

 

माना जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियां कई बार राज्य सरकारों को चेतावनी दे चुकी है कि लिट्टे तमिलनाडु में फिर से अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश में जुटा है। सरकार को चेतावनी दी गई है कि पानी के रास्ते श्रीलंका से कई सामाजिक तत्व भारत आ रहे हैं। इसके साथ ही हथियारों की तस्करी भी की जा रही है।लने हड़कंप मच गया है। 

प्रमुख खबरें

Singham Again: सुपरस्टार्स की आतिशबाजी और दिवाली का ब्लॉकबस्टर धमाका !

ATF की कीमत में तीन प्रतिशत की वृद्धि, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 62 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी

चहल-अश्विन और बटलर को RR ने क्यों नहीं किया रिलीज? राहुल द्रविड़ ने कही बड़ी बात

History of Maharashtra: देश के विकास का इंजन है महाराष्ट्र, कुछ ऐसा रहा है इसका इतिहास