ग्रामीणों की जमीन कब्जाने के आरोप में पुलिस ने संदेशखालि में स्थानीय टीएमसी नेता को हिरासत में लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2024

पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को उत्तर 24 परगना के संदेशखालि में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता अजीत मैती को ग्रामीणों की जमीन कब्जाने के आरोप में हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के भगोड़े नेता शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी माने जाने वाले मैती को एक व्यक्ति के आवास से पकड़ा गया, जहां उसने ग्रामीणों के पीछा करने के बाद चार घंटे से अधिक समय तक खुद को बंद रखा था।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने ग्रामीणों की जमीन हड़पने की शिकायतों के बाद उसे हिरासत में लिया। हम ग्रामीणों की शिकायतों पर गौर करेंगे और फिर मैती को गिरफ्तार करने के बारे में फैसला करेंगे।’’

जमीन हड़पने और स्थानीय महिलाओं पर अत्याचार करने में कथित रूप से शामिल शाहजहां और उसके समूह के साथ कथित संबंध रखने को लेकर, गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले मैती पर हमला किया था।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?