पुलिस ने पकड़ी लाखों रूपए की अवैध शराब, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

By दिनेश शुक्ल | Dec 01, 2020

छतरपुर।मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में राजनगर थाना प्रभारी ने सोमवार शाम को शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए छिपाकर रखी गई शराब सहित दो शराब तस्कारों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कार्यावाही में राजनगर थाना प्रभारी राजेश बंजारे के अलावा एसआई धर्मेंद्र सिंह जोनवार, जनक सिंह, शिवकुमार, बृजेश छारी, नारायण सिंह, धीरेंद्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

इसे भी पढ़ें: बिना मास्क के 60 व्यक्तियों से पुलिस ने वसूला जुर्माना शुल्क

जानकारी के मुताबिक राजनगर थाना प्रभारी राजेश बंजारे को सूचना मिली थी कि बुलेरा पुरवा में राजेश और तौहीद नाम के दो युवकों ने बड़ी संख्या में अवैध शराब एक स्थान पर छिपाकर रखी है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ संबंधित स्थान पर छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में उन्हें 36 पेटी अवैध शराब मौके से मिली। साथ ही उन्होंने आरोपित राजेश और तौहीद को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 1 लाख 94 हजार रुपये बताई जा रही है। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत