IIT BHU की छात्रा के कपड़े उतरवाने वाले तीन युवकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 60 दिन पर हुए गिरफ्तार

By रितिका कमठान | Dec 31, 2023

आईआईटी बीएचयू मैं लगभग 2 महीने पहले छात्र के कपड़े उतरवा कर और गैंगरेप करने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वाराणसी पुलिस ने 60 दिनों की छानबीन के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

 

गौरतलब है कि आईआईटी के कैंपस में बुलेट पर आधी रात को तीन लड़कों ने एक छात्रा के साथ गन पॉइंट पर जबरदस्ती की थी। आरोपियों ने छात्रा के जबरदस्ती कपड़े उतरवाए थे। आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया था। इस घटना के बाद आईआईटी बीएचयू कैंपस में सुरक्षा की मांग को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वह सभी वाराणसी के रहने वाले हैं। घटना के दौरान इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

 

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आयोपियों की पहचान कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों को वाराणसी से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 2 नवंबर को सेकंड ईयर की छात्रा अपने हॉस्टल से रात को वॉक करने निकली थी। इस दौरान बुलेट पर तीन बाइक सवारी युवक आए और कैंपस के अंदर ही छात्र के साथ जबरदस्ती करने लगे और उसका यौन उत्पीडन किया।

 

घटना के बाद पीड़िता ने ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे अलग से ले जाकर डराया धमकाया और उसके कपड़े भी उतरवा दिए। इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और छात्र का मोबाइल नंबर भी उन्होंने लिया। चीखने चिल्लाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। वीडियो वायरल करने की धमकी भी आरोपियों ने छात्रा को दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354(ख), 506 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हो चुका है। 

 

पुलिस ने की जांच

पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसमें बुलेट बाइक पर तीन सवार दिखे है। तीनों की पहचान करने में पुलिस की टीम जुटी हुई थी।

प्रमुख खबरें

चुनाव नियम में बदलाव को लेकर स्टालिन ने की बीजेपी की आलोचना, बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

नाराज Bhujbal ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की, राजनीतिक तथा सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की

बुरी तरह फंसी शेख हसीना, जाना पड़ेगा बांग्लादेश?

रास्त भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस! जाना था गोवा चली गई कही और, 90 मिनट की हुई देरी