नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के निदेशक मंडल ने सार्वजनिक पेशकश के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। पीएनबी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि बृहस्पतिवार को हुई बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया।
इसे भी पढ़ें: 22 अगस्त तक जेल में ही रहेगा भगोड़ा नीरव मोदी, कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड
बोर्ड ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) या अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश (एफपीओ) या राइट्स इश्यू के जरिये एक या अधिक किस्तों में 5,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है।