नई दिल्ली। बारिश-आंधी से लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। पीएम ने पहले सिर्फ गुजरात में आंधी-तूफान की वजह से मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा प्रधानमंत्री के ऐलान किया था। जिसके बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस पर सवाल भी उठाए थे। लेकिन फिर बाद में पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हर राज्य में आंधी-तूफान से मृत होने वाले के परिजनों को केंद्र सरकार 2-2 लाख का मुआवजा देगी।