PM मोदी 8 नवंबर को 'रो-पैक्स' फेरी सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में हजीरा से घोघा के बीच ‘रो-पैक्स’ फेरी सेवा को आठ नवम्बर को हरी झंडी दिखाएंगे। घोघा और हजीरा के बीच सड़क मार्ग से दूरी 370 किलोमीटर है। फेरी सेवा के जरिए लोग समुद्र मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे और दोनों स्थानों के बीच दूरी मात्र 60 किलोमीटर रह जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के दौरान ‘रो-पैक्स’ का इस्तेमाल करने वाले स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे। मोदी आठ नवम्बर सुबह 11 बजे एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हजीरा में ‘रो-पैक्स’ टर्मिनल से हजीरा-घोघा के बीच फेरी सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: गोलमेज सम्मेलन में बोले PM मोदी, भारत को आत्मनिर्भर बनाना केवल सोच नहीं बल्कि आर्थिक रणनीति है 

बयान में कहा कि यह प्रधानमंत्री के जलमार्गों के दोहन और देश के आर्थिक विकास के साथ एकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने पत्र लिखकर की भावनात्मक अपील, बोले- मुझे बिहार में नीतीश सरकार की जरूरत है 

पीएमओ ने बताया कि हजीरा में ‘रो-पैक्स’ टर्मिनल का उद्घाटन किया जा रहा है, जिसकी लंबाई 100 मीटर और चौड़ाई 40 मीटर है। इसके निर्माण में लगभग 25 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। टर्मिनल पर कई सुविधाएं हैं, जिसमें एक प्रशासनिक कार्यालय भवन, एक पार्किंग क्षेत्र, एक सबस्टेशन और एक ‘वॉटर रेंजिंग’ सुविधा शामिल है। पीएमओ ने बताया कि ‘रो-पैक्स’ फेरी वाहन से एक चक्कर में 550 तक यात्रियों, 30 ट्रकों, सात छोटे ट्रकों और 100 दोपहिया वाहनों को ले जाया जा सकेगा। यह सेवा हर मौसम में और ऊंची लहरों के बीच भी चालू रहेगी।

प्रमुख खबरें

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार

Instagram Feature: इंस्टाग्राम जल्द ही आपको बेहतर वीडियो के लिए फीड रीसेट करने का ऑप्शन देगा, जानें कैसे इस फीचर का इस्तेमाल करें

Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

Manipur Tensions | मणिपुर में फिर एक मेइती व्यक्ति के लापता, इंफाल घाटी के सीमांत क्षेत्रों में तनाव