खिलाड़ियों से बातचीत में दिखा हंसी-मजाक का भी पुट, जब पीवी सिंधु से बोले पीएम- जीतकर आएंगी तो मिलकर आइसक्रीम खाएंगे

By अभिनय आकाश | Jul 13, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों के लिये जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये उनसे वर्चुअल बातचीत की। खिलाड़ियों से बातचीत में हंसी मजाक का भी पुट था। उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि रियो ओलंपिक से पहले  उनकी आइसक्रीम छुड़वा दी गई थी, खुद पीएम ने खुलासा किया कि सिंधु के अभ्यास के दौरान उनके माता-पिता उन्हें आइसक्रीम खाने से रोका करते थे क्योंकि खेल में फिटनेस काफी मायने रखता है। पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो से लौटने के बाद वह खुद सिंधु के साथ आइसक्रीम खायेंगे।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से बोले PM मोदी, पूरा भारत है साथ, अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं

गौरतलब है कि तोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों पी वी सिंधु (बैडमिंटन) , नीरज चोपड़ा (भालाफेंक) सानिया मिर्जा (टेनिस), एम सी मैरीकॉम (मुक्केबाजी) , सौरभ चौधरी और इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), मनप्रीत सिंह (हॉकी), विनेश फोगाट (कुश्ती) , साजन प्रकाश (तैराकी) , दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), आशीष कुमार (मुक्केबाजी) , मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) से प्रधानमंत्री ने बात की। इस बातचीत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर , खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, पूर्व खेलमंत्री किरेन रीजीजू, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के अलावा कई खिलाड़ियों के माता पिता भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Kasba Peth सीट से भाजपा ने Hemant Rasane को दिया टिकट, उपचुनाव में कांग्रेस ने ढ़हाया था बीजेपी का किला

Pune Cantonment विधानसभा सीट के लिए सजा चुनावी रण, भाजपा ने वर्तमान विधायक Sunil Kamble पर लगाया अपना दांव

Khadakwasla विधानसभा सीट पर दिलचस्प हुई चुनावी लड़ाई, विधायक Bhimrao Tapkir को भाजपा ने घोषित किया अपना उम्मीदवार

Intra Squad Match: WACA मैदान पर इंट्रा स्क्वॉड मैच में कोहली-पंत हुए फेल, शॉट बॉल बनी मुसीबत